Sushant Singh Rajput की डायरी में क्या है राज...लिखी ये बातें

Update: 2020-08-12 15:42 GMT

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी सामने आई है. उसको देखकर ऐसा लगता है कि वह नियमित रूप से डायरी लिखते थे. इस डायरी में साफ-सुथरी अंग्रेजी में लिखे डायरी के पन्‍नों में सुशांत ने इस बात पर जोर दिया है कि लोग उनको समझें.

उन्‍होंने लिखा-'मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझें'. इस डायरी में सुशांत राजपूत ने अपनी साल 2020 की भावी योजनाओं को भी बताया है. उन्‍होंने बाकायदा अपनी जरूरत यानी N (Need), P यानी पब्लिक प्रेजेंस पर काफी कुछ लिखा है. कई जगहों पर फ्लो चार्ट बनाकर बाकायदा उन्‍होंने इसे समझने की कोशिश की है.इसके साथ ही एक अन्‍य जगह उन्‍होंने इस साल की अपनी बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखा.

फिल्‍मों के स्क्रिप्‍ट के बारे में लिखा कि किस तरह की स्क्रिप्‍ट को तरजीह दी जानी चाहिए. दर्शकों में सीन का प्रभाव जमाने के लिए क्‍या उपाय करने चाहिए और वह खुद उसके लिए किस तरह तैयारी करेंगे? इन बातों का भी उन्‍होंने जिक्र किया है।


रिया ने भी जारी किया था एक पेज
रिया चक्रवर्ती के वकील की तरफ से सोशल मीडिया पर एक डायरी का पन्ना वायरल किया गया था, जिसमें सुशांत की हैंडराइटिंग में रिया के परिवार वालों के लिए तारीफ लिखी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पन्ने पर सबसे ऊपर लिखा है 'आभार सूची' जिसके बाद कई लोगों का सुशांत ने आभार व्यक्त किया।

Similar News