कांग्रेस कि तीसरी सूची में दो नामो को लेकर विवाद हुआ शुरू

Update: 2024-03-24 09:55 GMT

कांग्रेस ने कल लोकसभा के करीब 40 उम्मीदवारो के नाम की घोषणा कि इस लिस्ट में कई बडे नाम सामील थे, लेकिन इस सूची दो नामो को लेकर विवाद सूरू हो गया है। पहला नाम चौधरी लाल सिंह का और दुसरा नाम सुनिल शर्मा का, दरअसल इन दो नेताओ का नाम विवादीत रहा है।

कोन है लाल सिंह ?

कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को उधमपुर संसदीय सीट से प्रत्यासी बनाया है, आप को जानकारी होगी की, जम्मु के कठुआ में आसीफा के साथ सामुहीक बलत्कार के बाद कुछ लोगो ने बलत्कारीयों के समर्थन में जम्मू में रैली निकाली थी। रैली का नेतृत्व लाल सिहं ने किया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था, और ऊसी लाल सिंह को कांग्रेस ने उधमपुर से उम्मीदवार बनाया है, वहीं कुछ लोग राहुल गांधी से सवाल कर रहे की क्या राहुल मोहब्बत कि दुकान को विस्तार देने के लिए ऐसे लोगो का सहारा ले रहे है ?




 

कोन है सुनील शर्मा ?

कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. शर्मा की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद उनके बारे में काफी चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लोगों ने उनके एक दक्षिणपंथी रुझान वाले यूट्यूब चैनल 'जयपुर डायलॉग्स' के डायरेक्टर होने की बात कही. जिस पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भई कंटेंट है. सुनील शर्मा को प्रत्यासी बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।




 


Tags:    

Similar News