sushant case>'अब बेबी पेंग्विन तो गयो...'

Update: 2020-08-19 11:46 GMT

social media पर गूंज रहा सत्यमेव जयते

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार होने लगी है। भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है 'अब बेबी पेंग्विन तो गयो… इट्स शो टाइम', यह ट्वीट नितेश राणे का किसके लिए किए हैं। यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है। सुशांत प्रकरण में राणे परिवार आदित्य ठाकरे पर लगातार हमले करते आ रहा है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र सरकार सो 'रिया' था। दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा 'रिया' है। गौरतलब है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी उछला है। हालांकि शिवसेना के नेता बार-बार कहते आ रहे हैं कि इस मामले से ठाकरे परिवार का कुछ लेना देना नहीं है। कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे भी इस मामले में सफाई दे चुके हैं।

आइए जानते हैं किसने क्या कहा-

अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी स्वागत किया है। अक्षय ने ट्वीट किया, अब सच सामने आएगा।
कंगना रनोट ने ट्वीट किया- 'मानवता जीतती है। SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई। पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई, अद्भुत।'

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ट्वीट किया- 'सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं कि अब न्याय होगा।'
पार्थ पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा 'सत्यमेव जयते'।
लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'अब न केवल सच्चाई सामने आएगी, बल्कि वे नाम भी सामने आएंगे जो जांच को बाधित करने के पीछे थे। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को राहत मिली है।'
ऐश्वर्य दत्त मिश्रा ने लिखा, भोलेनाथ के आशीर्वाद से अब बहुत जल्द सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। CBI पाताल से भी ढूंढ कर लाएगी आरोपियों को। जनता की मांग में कितनी ताकत होती है, यह बॉलीबुड के चमचों को समझ में आ गई होगी। सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई।

Similar News