पंगे पे पंगा: तो क्या कंगना का घर भी तोड़ेगी BMC?

Update: 2020-09-16 09:57 GMT

मुंबई। क्या अब कंगना रनौत की हाउसिंग सोसाइटी पर बीएमसी का हथौडा चलेगा ? कंगना रनौत की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रहीं हैं. जहां नौ सितंबर को बीएमसी ने उनके पाली हिल स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए तोड़फोड़ की थी, वहीं मनपा ने उनकी हाउसिंग सोसाइटी (चेतक) को नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार चेतक सोसाइटी एक सहकारी समिति है और बीएमसी ने सोसाइटी से पिछले तीन साल में हुई बैठकों की लिस्ट मांगी है। बीएमसी की ओर से सोसाइटी के अकाउंट की विस्तृत लिस्ट भी मांगी गई है.
>सोसाइटी के मुख्य सदस्य और साझेदारों की जानकारी
>तीन साल में सोसाइटी की कितनी बैठकें आयोजित की गईं, साथ ही उनके बैंक खातों की भी जानकारी
>रेल हाउस और बंगलों के आवंटन की लिस्ट बीएमसी ने मांगी है.
>एग्रीमेंट समेत दूसरे कागजात मनपा ने मांगे हैं.
>चुनाव प्रक्रिया के साथ सदस्यों की ट्रांसफर लिस्ट भी मनपा की ओर से मांगी गई है।

Similar News