कंगना रनौत मनपा के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लेंगी, 2 करोड़ का नुकसान

Update: 2020-09-10 13:09 GMT

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कंगना रनौत के कार्यालय के तोड़फोड़ मामले की सुनवाई को 22 सितंबर तक के लिए टाल दिया. अभिनेत्री के वकील ने बीएमसी द्वारा दायर हलफनामे का जवाब देने के लिए समय मांगा.

मनपा ने आज कंगना रनौत द्वारा दायर याचिका पर अदालत में जवाब दाखिल किया. मनपा ने कंगना रनौत के ऑफिस में जो तोड़फोड़ की है, उसको लेकर अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. विक्रोली थाने में कंगना के ख‍िलाफ भी एक एफआईआर दर्ज हो गई है.कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद कंगना गुरुवार को पहली बार घर से निकलकर अपने दफ्तर का जायजा लेने के लिए पहुंचीं. कंगना ने वहां तोड़फोड़ का जायजा लिया.

साथ ही तस्वीरें भी क्लिक कीं. ऑफिस का हाल देखकर कंगना काफी निराश नजर आयीं. कंगना ने अपने टूटे दफ्तर का करीब 10 मिनट तक जायजा लिया. दफ्तर का मुआयना करने के बाद कंगना रनौत वापस अपने घर के लिए निकल गयीं हैं. इस दौरान उनके दफ्तर के बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा थी.कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने टीवी चैनल के साथ बातचीत में बताया, कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ से करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कंगना मनपा के अधिकारीयों के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लेंगी.मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के उपनगर खार स्थित आवास और बांद्रा में उनके दफ्तर/बंगले के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं.

https://youtu.be/JwnahfhNLlw

Similar News