सरकार पर भड़के आजमी,कहा अब सांप बन बैठे हमी को काट खाने को!

Update: 2020-07-29 13:52 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में ऑनलाइन बकरियों को खरीदने के नियम बनाए हैं और प्रतीकात्मक रूप में कुर्बानी देने की अपील पर राज्य सरकार से मुस्लीम समाज के लोग नाराज बताए जा रहे हैं। आम तौर पर बकरी ईद से पहले लोग बाज़ारों से बकरों की खरीदारी किया करते थे, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए राज्य सरकार ने इस साल बकरों की खरीदारी बाज़ारों में नहीं बल्कि ऑनलाइन करने की बात कही है. पर अब त्यौहार को कुछ दिन ही रह गए हैं और लोगों को पता नहीं की आखिर खरीदारी कहां से करें। इस पर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने राज्य सरकार पर भड़क गए हैं। उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला है। जिन्हे हम हार समझे थे गला अपना सजाने को, वही अब सांप बन बैठे हमी को काट खाने को। करोड़ों के क़ुरबानी के जानवर रास्तों पर मर गए, उद्धव ठाकरे जी किसानो के साथ, मुसलमानों के साथ आप ने ज़ुल्म किया है।

https://youtu.be/ESHjnt0R-es

https://hindi.maxmaharashtra.com/muslim-community-also-angered-and-congress-leaders-on-bakrid-rules-in-maharashtra/

Similar News