नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया का जबरदस्त इस्तेमाल करते हैं। उनकी लोकप्रियता माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लगातार बढ़ती जा रही है। अब उनके फॉलोअर्स की संख्या छह करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है और इस उपलब्धि के बाद वह इस मंच पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता बन गए हैं। पीएम मोदी ने जनवरी 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल करना शुरू किया था। उस वक्त वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और साल 2014 में पीएम बनने के बाद इस सोशल मीडिया मंच में उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था। सितंबर-19 में मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ थी और अगले 10 महीनों में ही एक करोड़ फॉलोअर्स और बन गए हैं। बताते चलें कि ट्विटर फॉलोअर्स के लिहाज से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 12.9 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या में 8.37 करोड़ पर पहुंच गई है। एक अनुमान के अनुसार, ट्विटर पर 33 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। राजनेताओं ने अपने और वोटर्स के बीच संवाद के अंतर को खत्म करने के लिए इस मंच का इस्तेमाल करना शुरू किया था, जो अब बहुत लोकप्रिय हो गया है। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अहम स्थान रखने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर पर दो करोड़ 16 लाख फॉलोअर्स हैं और वह मई 2013 से ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। अप्रैल 2013 से ट्विटर पर सक्रिय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के एक करोड़ 78 लाख फॉलोअर्स हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर-15 से ट्विटर पर सक्रिय हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ पांच लाख है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक करोड़ 99 लाख फॉलोअर्स हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल में वायनाड से सांसद राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स एक करोड़ 52 लाख हैं।