लोसकभा चुनाव नहीं, विधानसभा चुनाव कि तैयारी करें कार्यकर्ता-राज ठाकरे

Update: 2024-04-10 07:18 GMT

महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को लेकर चर्चा चल रहीं थी कि वह एनडीए में शामिल हो सकता है। राज ठाकरे ने अभी हाल हि में दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होनें ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद माना जा रहां था कि महाराष्ट्र कि दो लोकसभा सीटों पर एमएनएस मचनाव लड सकती है।

लेकिन इन सब क्याशो पर राज ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क की रैली में कार्यकर्ताओ को संबोधित कर विराम लगा दी. दरअसल एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव में बिना शर्त बिना पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देंगे. राज ठाकरे ने कहा कि हमें राज्यसभा नहीं चाहिए और न ही किसी तरह का समझौता करना है.

वहीं राज ठाकरे ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा कहां कि "उद्धव ठाकरे और संजय राउत जिस तरह की टिका टिप्पणी करते हैं, उस तरह की भाषा मेरी नहीं है. क्योकी मुझे सत्ता नहीं चाहिए थी. लेकिन उद्धव ठाकरे ने स्वार्थ के लिए सबकुछ किया. उनको सत्ता से बाहर निकाल दिया." साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहां , "मैं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं, एक बेहतर संगठन बनाएं. आप विधान सभा की तैयारी शुरू कर दीजिये."

Tags:    

Similar News