मुंबई: साकीनाका इलाके में एक 24 वर्षीय महिला ने पेट दर्द होने पर दर्द की दवा समझकर चूहे मारने की दवा खा ली,जिसके बाद महिला को उल्टी होना शुरू हुआ,महिला को तुरंत पहले इलाज के लिए साकीनाका जंक्शन के एक्सॉन हॉस्पिटल ले जाया गया और वहा एडमिट करने के बाद महिला को लीवर इंफेक्शन की शिकायत हुई तभी डॉक्टर ने तुरंत महिला को किसी दुसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को कहा,तभी महिला को हीरानंदानी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे,लेकिन संक्रमण बढ़ने पर महिला को KEM हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को कहा गया,और महिला को KEM हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
इस बीच 19 अगस्त को KEM हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। साकीनाका पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई। आप को बता दे ठीक इसी तरह मुंबई के मालवणी इलाके में 27 साल की रेखा देवी ने चूहा मारने के लिए लाई गई दवा टमाटर पर लगाकर उसे रख दिया था,लेकिन रेखा ने दूसरे दिन टीवी देखते हुए गलती से उसी टमाटर को सब्जी में मिलाकर खा लिया और उसकी मौत हो गई।