तालिबानी नेता का इंटरव्यू लेनेवाली महिला एंकरने छोड़ा देश
दुनियाने महिला पत्रकार को तालिबान नेता का इंटरव्यू लेते देखा. हालांकि, इस महिला को अब अफगानिस्तान छोड़ने नौबत आ गयी है.;
दुनियाने महिला पत्रकार को तालिबान नेता का इंटरव्यू लेते देखा है. हालांकि, इस महिला को अब अफगानिस्तान छोड़ने नौबत आ गयी है. इस महिला एंकर का नाम बेहेश्ता अरघंद बताया जा रहा है. बेहेश्ता अरघंदने अगस्त में तालिबान नेता अब्दुल्ला का इंटरव्यू लिया था.
वह तालिबान के किसी बडे नेता का लाइव इंटरव्यू लेनेवाली पहली महिला पत्रकार थीं. यह इंटरव्यू पूरी दुनिया में काफी चर्चा में रहा. हालांकि, सोमवार 30 अगस्त को इस महिला एंकरने सीएनएन न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है.
उसने कहा कि, उसने तालिबान के डर से देश छोड़ दिया. जब तक सुरक्षा पुरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक मैं देश नहीं लौटूंगी. मैंने देश छोड़ दिया क्योंकि, मुझे हर किसी की तरह तालिबान से डर लगता है.
तालिबानद्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद से देश में गृहयुद्ध के साथ-साथ आतंकी हमले भी तेज हो गए हैं.
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, तालिबानी महिला अधिकार कार्यकर्ता तथा पत्रकार सायरा सलीम की तलाश कर रहे थे. सायरा सलीम तालिबान पीड़ितों के लिए लड़ रही है. कुछ माध्यमों नें बताया है कि, चार दिन पहले कुछ तालिबानी सायरा के घर आए थे.