भारत की नागरिकता मिल जाने के बाद क्या अक्षय कुमार चुनाव लड़ेगे ?
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे , कि अब तक अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी, उन्होने भारत की नागरिकता लेने की कोशिश की थी , लेकिन मिल नही पाई जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक ट्रोल किया जा रहा था | यहॉ तक की सोशल मिडीया मे उन्हे कनाडा कुमार करके बुलाया जाता था |
बॉलीवुड के राउडी अक्षय कुमार ने भारत के 77वे स्वतंत्र्ता दिवस पर अपने फैंस को एक बड़ी न्यूज दी है कि उन्हे भारत की नागरिकता मिल गई है | स्वतंत्रता दिवस के दिन अभिनेता अक्षय कुमार ने इंडियन पासर्पोट कि फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, दिल और सिटिझनशिप दोनो हिंदुस्तानी हैं । Happy Independence Day जय हिंद।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे , कि अब तक अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी, उन्होने भारत की नागरिकता लेने की कोशिश की थी , लेकिन मिल नही पाई जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक ट्रोल किया जा रहा था | यहॉ तक की सोशल मिडीया मे उन्हे कनाडा कुमार करके बुलाया जाता था |
अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिलने के बाद लोगों ने उनसे सवाल करते हुए पुछा कि क्या वह राजनितिक मे आएंगे ? या 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेगे ? क्योंकि अक्षय कुमार के ससुर राजेश खन्ना कांग्रेसी थे , उन्होने 1991 में नई दिल्ली से बीजेपी के नेता लालकृष्ण अडवाणी के खिलाफ मात दी थी । इस सीट पर उपचुनाव के चलते राजेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा को हरा दिया था।
खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले ही ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत के दौरान राजनीति मे आने से जुड़े कुछ सवाल पर जवाब दिया था। अक्षय से जब मोदी की नजदीकी और राजनीति को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया था कि मुझे राजनिति में आने का कोई शौक नही है । मैं ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जो देश के लिए एक नागरिक कर सकता है । मुझे कोई भी जगह ऐसी नजर आती हैं जहा पर मै कुछ कर सकता हूं। मैं खुद वहा जा नही सकता लेकिन पैसे भेजकर जो मुझ से होता है वो कर देता हूं।लेकिन मुझे राजनीति में नही जाना है और मैं फिल्में बनाकर खुश हूं।