विराट कोहली ने छोड़ी टी20 टीम की कप्तानी, खुद बताई वजह..
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। वे वनडे और टेस्ट में टीम के कप्तान बने रहेंगे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वह अगले महीने दुबई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी इस बार उन्होंने भारतीय टीम के कोचों, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। विराट ने कहा है कि काम के तनाव के चलते यह फैसला लिया गया है. आइए देखें कि विराट का क्या कहना है।
इसके बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी।