अपने ही भाई की पत्नी पर तेजाब फेंकने को किसने कहा ? - नारायण राणे
नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद रत्नागिरी से राणे की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो गई है. उम्मीद के मुताबिक राणेने शिवसेना के किसी नेता का नाम लिए बिना गंभीर आरोप लगाए हैं.
नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद रत्नागिरी से राणे की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो गई है. उम्मीद के मुताबिक राणेने शिवसेना के किसी नेता का नाम लिए बिना गंभीर आरोप लगाए हैं. तुमसे किसने कहा कि अपने ही भाई की पत्नी पर तेजाब फेंको ? किसने कहा था ? किससे कहा था ? और संस्कार. ऐसे संस्कार अपने ही भाई की पत्नी पर तेजाब फेंका...
राणेने ऐसे शब्दों में आलोचना की है. अब इस आलोचना से एक बड़ा विवाद छिड़ने की संभावना है.
अब पुरानी बातें सामने आने वाली हैं. निकालो... दो साल हो गए. ढूंढ रहे हो.. निकालो... हम भी पुरानी बातें जानते हैं. रमेश मोरे की हत्या कैसे हुई ? उसका क्या कारण है ? जया जाधव की हत्या कैसे हुई थी ? उसका क्या कारण है ? पता है. तुमसे किसने कहा कि अपने ही भाई की पत्नी पर तेजाब फेंको ? किसने कहा था ? और संस्कार.. ऐसे संस्कार..
अपने ही भाई की पत्नी पर तेजाब फेंकना... मैं कदम दर कदम यह सब निका लूँगा. सुशांत का मामला खत्म नहीं हुआ है. दिशा सालियन का भी खत्म नहीं हुआ है. मैं केंद्र में मंत्री हूं. बस याद करना. प्रतिबंधों लगाकर क्या करोंगे. गिरफ्तार ? कितने दिन. याद रखें कि जो कानून आपको है वो हमें भी है. ऐसे शब्दों में राणेने आलोचना की है.