पश्चिम रेलवे ने मुंबईकरों को दिया तोहफा! पहले से बढी एसी लोकल की सेवा
एसी लोकल में लोगों की संख्या बढी तो रेलवे बढाई एसी लोकल;
मुंबई: पश्चिम रेलवे ने मुंबईकरों को तोहफा देने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने कहा कि 20 जून से एसी चर्चगेट से विरार तक चलने वाली एसी लोकल ट्रेन की संख्या बढा दी है इससे सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। इसका मतलब है कि एसी लोकल ट्रेन की संख्या 32 से बढ़कर 40 हो जाएगी। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि एसी इंजनों की मांग और लोकप्रियता को देखते हुए पर्यटकों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए 20 जून से आठ से अधिक एसी इंजन शुरू किए जाएंगे. यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी। शनिवार और रविवार के दौरान पहले से चल रहे 32 एसी लोकल नियमित रूप से जारी रहेंगे।
आठ एसी लोकल सेवाओं में से चार अप और चार डाउन रूट पर चलेंगी। अप दिशा में विरार-चर्चगेट, विरार-दादर, वसई-चर्चगेट और मलाड-चर्चगेट के बीच चलेगी। इसी तरह डाउन रोड पर दादर-विरार, चर्चगेट-विरार, चर्चगेट-वसई और चर्चगेट-मलाड के बीच चलेगी। गौरतलब है कि मई में एसी लोकल के किराए में 50 फीसदी की कटौती का फैसला रेल प्रशासन ने लिया था। जिसके बाद एसी लोकल में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। सूत्रों के मुताबिक मई में यह संख्या बढ़कर 30,112 हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 19,761 यात्रियों के सफर करने की थी।