महाराष्ट्र के बागी 33 विधायक, सूरत से असम पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा हमने शिवसेना छोडी नहीं बालासाहेब के हिंदुत्व विचार को लेकर आगे जा रहे है
अब पार्टी पीठ में छूराने वाला एकनाथ शिंदे, शिवसेना को पढा रहे हिंदुत्व का पाठ!!
असम: एकनाथ शिंदे का गौहाटी में बयान दिया बयान - इस वक्त शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ मौजूद हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे किसी के ऊपर टिका नहीं करनी है। महाराष्ट्र में आज दूसरे दिन भी सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। जिसका संचालन सूरत से किया जा रहा है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे सोमवार रात कुछ विधायकों के साथ सूरत पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक शिवसेना से नाराज चल रहे थे और यह भी पता चला है कि महाराष्ट्र सरकार के करीब 32 विधायक सूरत में हैं। इनमें से ज्यादातर शिवसेना विधायक, दो कोई एक पार्टी के साथ सभी निर्दलीय विधायक हैं।
उद्धव सरकार भी इन सभी विधायकों को वापस लाने और मनाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में बीजेपी पर साजिश का भी आरोप लगाया गया है। उद्धव ठाकरे ने असंतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए अपने दो नेताओं को भी भेजा। हालांकि समझौता नहीं हो सका। सूरत के ला मेरिडियन होटल से असम ले जाया गया है। सूरत में ठहरे महाराष्ट्र के विधायकों पर दबाव के चलते यह फैसला लिया गया है। अब एक रिक्शा चलाने वाला और पार्टी में कार्यकर्ता से दो बार मंत्री बनने वाला पार्टी को हिंदुत्तव का पाठ पढ़ा रहा है।
गौरतलब है कि मुंबई और सूरत के बीच की दूरी ज्यादा नहीं है। ऐसे में सूरत के होटल में ठहरे विधायक लगातार दबाव में था। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के नेता भी सूरत आ रहे हैं। इन सब हालात को देखते हुए अब महाराष्ट्र के सभी 32 विधायक असम ले जाया गया है। जिनमें 1 महेंद्र थोरवे, 2 भरत गोगावले, 3 महेंद्र दळवी, 4 अनिल बाबर, 5 महेश शिंदे, 6 शहाजी पाटील, 7 शंभूराज देसाई, 8 बालाजी कल्याणकर, 9 ज्ञानराज चौगुले, 10 रमेश बोरनारे, 11 तानाजी सावंत, 12 संदिपान भुमरे, 13 अब्दुल सत्तार, 14 नितीन देशमुख, 15 प्रकाश सुर्वे, 16 किशोर पाटील, 17 सुहास कांदे, 18 संजय शिरसाट, 19 प्रदीप जायसवाल, 20 संजय रामुलकर, 21 संजय गायकवाड, 22 एकनाथ शिंदे, 23 विश्वनाथ भोईर, 24 राजकुमार पटेल, 25 शांताराम मोरे, 26 श्रीनिवास वनगा, 27 प्रताप सरनाईक, 28 प्रकाश आबिटकर, 29 चिमणराव पाटील, 30 नरेंद्र भोंडेकर, 31 लता सोनवणे, 32 यामिनी जाधव, 33 बालाजी किणीकर का नाम सामने आया है जबकि शिंदे ने 40 लोगों के समर्थन की बात कही है।
सभी विधायक को सूरत से चार्टर प्लेन के जरिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे। उन्हें लेने के लिए स्पाइसजेट का एक विशेष चार्टर विमान भी सूरत एयरपोर्ट पर काफी समय से खड़ा किया गया था। सूरत के पुलिस कमिश्नर भी सुरक्षा इंतजाम के तहत सूरत एयरपोर्ट पहुंचे और सूरत का ला मेरिडियन होटल में महाराष्ट्र ठहरे के विधायकों को वॉल्वो बस के जरिए एयरपोर्ट ले जाया गया। महाराष्ट्र में शुरू हुआ राजनीतिक संकट अब नाटकीय मोड़ ले रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह सियासी ड्रामा लंबे समय तक चलेगा। परिणाम क्या होगा यह तो समय ही बताएगा।