चंद्रकांत हंडोरे की हार नहीं कांग्रेस और मविआ सरकार ने महाराष्ट्र के दलित समाज के साथ किया धोखा और विश्वासघात- प्रवीण दरेकर
विधान परिषद चुनाव में महाविकास आघाडी को हार की नैतिकता से जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
मुंबई: विधान परिषद में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस और महा विकास आघाडी सरकार पर जमकर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने हल्ला बोला। विधान परिषद का चुनाव जीतने के विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को अपनी जीत की इतनी खुशी नहीं लेकिन कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे के हारने का गम ज्यादा है। प्रवीण दरेकर ने कहा कि दलित समाज का एक बेहतरीन नेताओं में चंद्रकांत हंडोरे का नाम है जिन्होंने मुंबई के महापौर से लेकर कई बार विधायक और राज्यमंत्री तक तक पद संभाला दलित समाज की सेवा की।
उनको कांग्रेस ने पहला उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और लोगों की दिल में जगह बनाने की कोशिश की ।लेकिन विधान परिषद चुनाव में दूसरे नंबर के उम्मीदवार भाई जगताप की जीत कांग्रेस पार्टी की पहले से चल रही अंतर्कलह का नतीजा है। महाविकास आघाडी सरकार के तीनों दलों में आपसी तालमेल (समन्वय) न होने का परिणाम। चंद्रकांत हंडोरे के साथ हुआ धोखा महाराष्ट्र के दलित समाज के साथ धोखा और विश्वासघात है इसका परिणाम कांग्रेस को आगे भी भुगतना पड़ सकता है। क्या कहा चंद्रकांत हंडोरे की हार पर प्रवीण दरेकर ने देखे वीडियो आप
विधान परिषद चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए भाजपा में जिसकी सबसे कम जीतने की उम्मीद थी वो उम्मीदवार प्रसाद लाड थे जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले और चंद्रकांत हंडोरे जो कांग्रेस की पहली पसंद थे वो हार गए। कही ना कही पार्टी का तालमेल न होना आपसी कलह इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। भाजपा ने अपने सभी विधायकों पर अच्छे तालमेल के साथ निर्दलीयों के वोट भी बटोरने में सफलता हासिल की। लेकिन सरकार में शामिल कांग्रेस औंधे मुंह गिर पडी। परिणाम आने के 20 मिनट पहले तक कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को बहुत आत्मविश्वास था कि महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे लेकिन बाजी पलटने में देर नही जो मीडिया को बार-बार कह रहे थे कि 20 मिनट रुको परिणाम आ रहा है परिणाम आया लेकिन कांग्रेस के हित में नहीं क्या कहा था नागपुर एयरपोर्ट नाना पटोले ने सुने आप भी