एकनाथ खडसे की जीत पर मुंबई से लेकर जलगांव तक जल्लोस, जगह जगह डीजे पर नाचे कार्यकर्ता फोड़े पटाखे
मुंबई: भाजपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले एकनाथ खडसे महाराष्ट्र उन कद्दावर नेताओं में से एक जिनकी साख अपने निर्वाचन क्षेत्र में आज भी जस की तस है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव जीतने की उनकी खुशी में मुंबई से लेकर जलगांव तक जल्लोष के साथ राकांपा के कार्यकर्ताओं विधान भवन के बाहर से जीत की घोषणा की जो जलगांव में डीजे, गुलाल नाचते गाते और पटाखों के साथ कार्यकर्ताओं इजहार की।
मुक्ताईनगर से निर्दलीय विधायक चंद्रकांत पाटील के कार्यकर्ता और राकांपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। यह तब हुआ जब एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के महाराष्ट्र विविधान परिषद चुनाव जीतने की घोषणा हुई तो खुशी की लहर दौड पडी और लेकिन एक विधायक के घर के सामने किसी और के विजय के पटाखे फोड जाए इसको लेकर तनाव जैसी स्थिति बनी लेकिन पुलिस ने विधायक चंद्रकांत पाटील के घर बाहर बंदोबस्त लगा दिया। विधायक चंद्रकांत पाटील के घर के सामने पटाखों में विस्फोट के बाद मुक्ताईनगर में कुछ देर के लिए तनाव जैसा माहौल बना था लेकिन शांत हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में किया। हाथों में राष्ट्रवादी का झंडा लेकर कार्यकर्ताओं जमकर नाचा और और अपने नेता की जीत के शुशी का इजहार किया भले की विरोधियों और निर्दलियों को बुरा क्यों ना लगा हो।
विधान परिषद में एकनाथराव खडसे की जीत के बाद मुक्ताईनगर में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। विधान परिषद चुनाव में एकनाथ खडसे की प्रचंड जीत के बाद मुक्ताईनगर में राकांपा कार्यकर्ताओं ने डीजे की धूम और जेसीबी पर बैठकर कार्यकर्ता ने गुलाल उड़ाकर खुशी का जश्न मनाया। एकनाथराव खडसे विधान परिषद चुनाव में जीत की कगार पर थे जिस पर पूरे राज्य का फोकस था।चोपड़ा के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक सैकड़ों की संख्या में विधान परिषद में एकनाथ खडसे जीत की खबर सुनने के लिए राकांपा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस और राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक के कार्यकर्ता पटाखे फोड़ने के इंतजार में थे। जैसी ही घोषणा हुई चोपडा में पटाखों की आवाज से पूरे इलाके को घर बैठे पता चल गया कि एकनाथ खडसे जीत गए। अल्पसंख्यक राज्य सचिव नोमान काजी, राकांपा के नगर अध्यक्ष श्याम सिंह परदेशी पप्पू स्वामी, प्रफुल्ल पाटील सहित राकांपा के सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।