चेन्नई. तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकारी समिति में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें बीजेपी यूथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. विद्या ने इसी साल बीजेपी का दामन थामा था, ऐसे में इतनी जल्दी ये जिम्मेदारी मिलने से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा है. राज्य में बीजेपी के पास फिलहाल एक भी विधायक नहीं है. ऐसे में विद्या ने सत्ताधारी एआईएडीएमके या फिर इस बार मजबूत दावेदारी पेश कर रही विपक्षी डीएमके की जगह बीजेपी को क्यों चुना और पार्टी के लिए उनके आगे का क्या प्लान है. इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की.वीरप्पन की बेटी विद्या ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई. पीएम मोदी बेहद सख्त मिजाज के हैं। वो हमेशा एक्टिव रहते हैं उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए खुद कॉल आया था और ये उनके लिए सम्मान की बात है.
16 साल पहले चंदन तस्कर विरप्पन की हुई थी मौत
1987 में वीरप्पन ने देश को तब हिलाकर रख दिया जब उसने चिदंबरम नाम के एक फॉरेस्ट अफसर को किडनैप कर लिया था, उसने एक पुलिस टीम को उड़ा दिया, जिसमें 22 लोग मारे गए. फिर 2000 में वीरप्पन ने कन्नड़ फिल्मों के हीरो राजकुमार को किडनैप कर लिया। रिहाई के लिए उसने 50 करोड़ की फिरौती रखी थी। 18 अक्टूबर 2004 को वीरप्पन एक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।