अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी ड्रोन हमले
काबुल हवाईअड्डे पर हुए दो विस्फोटों में 150 से अधिक नागरिक मारे गए है.
अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी ड्रोन हमले
काबुल हवाईअड्डे पर हुए दो विस्फोटों में 150 से अधिक नागरिक मारे गए है. इस्लामिक स्टेट खोरासान संघटन
ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह अफगानिस्तान में स्थित ISIS का संगठन है. इस बम विस्फोटों में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए. बाकी अफगान नागरिक हैं.इस के खिलाफ, अमेरिकाने शुक्रवार रात अफगानिस्तान के खोरासान में ISIS के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए. कहा जाता है कि काबुल बम धमाकों का मास्टरमाइंड इन हमलों में मारा गया है. अफगानिस्तान के नानगहर प्रांत में ड्रोन हमले किए गए.
इस बीच, अमेरिकाने काबुल हवाईअड्डे पर एक और आत्मघाती हमले की संभावना जताई है. इस लिऐ अमेरिकी नागरिकों से भी हवाईअड्डे पर न जाने की अपील की है. काबुल हवाई अड्डे पर अभी भी नागरिकों की भारी भीड़ है. तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद से हजारों नागरिक जान बचाकर अफगानिस्तान से भाग रहे है. ऐसे में हवाईअड्डे पर काफी भीड़ है