Under-19 WC: अंडर-19 WC के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
भारतीय टीम की अंडर-19 विश्वकप के लिए रविवार को घोषणा कर दी गई है. भारत ने अंडर-19 विश्वकप चार बार जीता है. भारत ने 17 सदस्यीय टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल को सौंपी है. एसके रशीद को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 17 सदस्य़ीय टीम में दो विकेटकीपर दिनेश बाना और आराध्य यादव को जगह मिली है.
अंडर-19 विश्वकप का 14वां संस्करण
अंडर-19 विश्वकप का यह 14वां संस्करण है और इसको वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा. विश्वकप की शुरूआत 14 जनवरी से होगी. 5 फरवरी को विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा. कैरिबियाई क्षेत्र के चार देश इसकी मेजबानी करते दिखाई देंगे. इस दौरान 16 टीमें 48 मैचों के जरिए ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
सबसे सफल भारतीय टीम
भारत की टीम अंडर-19 विश्वकप की सबसे सफल टीम है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्वकप जीता है. इसके अलावा साल 2016 और 2020 में भारत उपविजेता रह चुका है. अंडर-19 विश्व कप के लिए 16 टीमों को चार-चार के समूह में बांटा गया है.