उदयनिधि के सनातनी बयान से नाराज हुए उद्धव ठाकरे, तमिलनाडू के CM से बात करेंगे

Update: 2023-09-04 15:06 GMT

Udhayanidhi Stalin remarks against ' Sanatan Dharma '

तमिलनाडू के सीएम एमके स्टॅलिन के बेटे तथा मंत्री उदयनिधि के सनातनी धर्म वाले बयान से अब राजनीति गरमा गयी है | I.N.D.I.A. अलायंस में इस बयान को लेकर तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है | शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे ने भी उदयनिधि के इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है |

उदयनिधि को सनातनी धर्म पर बयान देना भारी पड़ गया है | देश मे दिल्ली से लेकर मुबंई तक उदयनिधि स्टालिन पर कानूनी कार्यवाही की मांग तेजी से बढ़ रही है | तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था | उन्होने अपने बयान मे सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताते हुए कहा, कि इसका विरोध नही करना चाहिए, बल्कि इसे पुरी तरह खत्म कर देना चाहिए | उदयनिधि के इस विवादित बयान के बाद हंगामा बनना तो तय था |

सियासी गलियारों मे इस बयान के लेकर हड़कंप मचा हुआ है | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काफी नाराज हुए है और वह जल्द ही उदयनिधि के पिता और तमिलनाडू के CM से बात करेंगे | आपको, बता दे कि रविवार को मातोश्री पर हुई बैठक मे इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नेताओ से चर्चा भी की थी | चारों ओर से विवाद से घिरे हुए उदयनिधि स्टालिन अभी भी अपने बयान पर अड़े हुए है | उन्होने अपनी सफाई देते हुए कहा है, कि मैंने सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए | ये बात मे लगातार बोलूगां |

Tags:    

Similar News