केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली में FICCI के 94वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने कहा कि साल 2014 तक महंगाई दर आसमान छू रही थी। ईज ऑफ डुइंग में भारत पीछे चल रहा था।
बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह से चरमराई हुई थी। साथ ही लगभग 12 लाख करोड़ के घोटाले से अर्थव्यवस्था का डावांडोल थी।
जनता को तब की सरकार पर भरोसा नहीं था।
#WATCH | Even critics would agree that the country has seen a lot of changes in the last 7 years. No allegation of corruption has surfaced against our govt. There could have been some wrong decisions but no one can say that our intention was wrong: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/6iYSCY5Y2I
— ANI (@ANI) December 17, 2021
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और भाजपा की सरकार को पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने नेतृत्व से देश को संभाला।
अमित शाह ने कहा आलोचक भी इस बात को मानेंगे कि पिछले सात सालों में देश में अच्छे परिवर्तन आए हैं।
भाजपा की सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं
शाह ने कहा, "हमारी सरकार के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं सामने नहीं आया है। हो सकता है कि कुछ ग़लत फ़ैसले लिए गए हों लेकिन कोई नहीं कह सकता कि हमारी नीयत ग़लत थी।"