वेंकैया नायडू को अन्ना कहकर बुलाती थीं सुषमा स्वराज
नई दिल्ली। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बेहद इमोशनल ट्वीट किया है। उन्होंने ये ट्वीट अपनी छोटी बहन सुषमा स्वराज के लिए किया है। वेंकैया नायडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुषमा स्वराज की उनको राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की है।
साथ ही लिखा कि प्यारी बहन सुषमा, आज मुझे आपकी बहुत याद आ रही है। सुषमा स्वराज का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था। बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हर बार रक्षाबंधन पर वेंकैया नायडू को राखी बांधती थीं। वेंकैया नायडू ने उनको याद करते हुए बेहद भावुक ट्वीट किया है। उपराष्ट्रपति ने लिखा, 'प्यारी बहन सुषमा, आज मुझे आपकी बहुत याद आ रही है।' वेंकैया नायडू ने बताया है कि सुषमा स्वराज मेरी छोटी बहन के समान थीं। वो, उन्हें हमेशा 'अन्ना' कहकर बुलाती थीं।
वेंकैया नायडू भी सुषमा स्वराज को 'चिन्नमा' कहते थे। पिछले साल भी वेंकैया नायडू अपनी छोटी बहन सुषमा स्वराज से राखी नहीं बंधवा पाए थे।ऐसा इसलिए क्योंकि रक्षाबंधन से ठीक पहले ही सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। सुषमा स्वराज के निधन पर नायडू ने बताया था कि जब वो उपराष्ट्रपति बने तो सुषमा स्वराज ने उनसे कहा था कि इस बार आप मेरे घर राखी बंधवाने मत आइयेगा बल्कि मैं आपके घर राखी बांधने के लिए आऊंगी। इस बार भी राखी पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपनी छोटी बहन सुषमा स्वराज को बहुत याद कर रहे।