गणेशोत्सव के दौरान पाया गया 60 गोनियों में 1120 किलो बेहद ही खतरनाक केमिकल युक्त गुलाल, जिससे हो सकता यह खतरनाक रोग

इसके लिए विसर्जन जुलूस में गुलाल की जगह फूलों की पंखुड़ियों का करें प्रयोग पुलिस ने की लोगों से अपील। पुलिस ने जारी किया बरामद होने वाले केमिकल युक्त गुलाल से होने वाले स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली जानकारी।

Update: 2022-09-06 04:32 GMT

नंदुरबार:  शहर में गणेशोत्सव के दौरान लाया गया बेहद ही हानिकारक केमिकल मिश्रित गुलाल जिसके लगाने और हवा में उडाने से त्वचा रोग और कैंसरजन्य जैसे रोग से भी लोग संक्रमित हो सकते है। जी हा यह केमिकल युक्त मिलावटी गुलाल को नंदूरबार पुलिस अधीक्षक पी.आर पाटील के विशेष सूचना के आधार पर स्थानीय क्राइम ब्रांच ने एक टेंपों को पकड़कर उसमें से 1120 किलो खतरनाक केमिकल वाला गुलाल बरामद कर टेंपों चालक को गिरफ्तार किया है।

श्री गणेश उत्सव और विसर्जन के दौरान नंदुरबार शहर में बिकने के लिए आया था यह खतरनाक केमिकल युक्त 36 हजार 550 रुपये मूल्य का 1120 किलो मिलावटी गुलाल। पुलिस अधीक्षक  पी,आर पाटील की सतर्कता, नंदुरबार जिला पुलिस बल इस वर्ष से नंदुरबार जिले के सभी थानों में गणेशोत्सव के दौरान गणेश प्रतिमा की स्थापना/विसर्जन के दौरान मुख्य जुलूस में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत गणेश पंडालों पर विशेष निगरानी रखी गई है जिले को डीए और डॉल्बी सिस्टम से भी मुक्त किया गया है। पुलिस को  त्योहारों में मिलावटी गुलाल और रंग का ज्यादा इस्तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थी।  तद्नुसार, नंदुरबार जिले के पुलिस अधीक्षक  पी.आर पाटील ने इसकी निगरानी के आदेश दिए जिसके अनुसार स्थानीय अपराध शाखा ने यह गिरफ्तारी कर इतना भारी मात्रा में मिलावटी गुलाल को बरामद किया है जो बेहद हानिकारक है।



सोमवार को नंदुरबार अपराध शाखा को गुप्त मुखबिर के माध्यम से खबर मिली कि एक व्यक्ति अप्पे टेंपों में मिलावटी गुलाल की 60  गोनी बेचने के लिए नंदुरबार शहर आ रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी ली और स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक  रविंद्र कलमकर की नेतृत्व में टीम बनाकर मिलावटी गुलाला वाहन के खिलाफ पकड कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रविंद्र कलमकर और उनकी टीम ने  सोमवार को नंदुरबार शहर में हाट दरवाजा पुलिस चौकी के पास जाल बिछाया।  





 


जब स्थानीय अपराध शाखा की टीम वाहनों का निरीक्षण कर रही थी, तभी नंदुरबार में गांधी प्रतिमा से हाट दरवाजा की ओर एक अप्पे टेंपो आ रहा था, स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने टेंपों को रोक कर उसकी पंचों के सामने तलाशी ली तो उसमें से 1120 किलो मिलावटी गुलाल बरामद हुआ, टेंपों चालक ने अपना नाम इकबाल दाऊद कुरैशी, 28 बताया है। सहित मिलावटी गुलाल को पुलिस ने जब्त कर आगे की जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी स्थानीय अपराध शाखा की टीम में शामिल हवलदार राकेश वसावे, जितेंद्र तांबोली, राकेश मोरे, अभय राजपूत, आनंदा मराठे, रामेश्वर चव्हाण ने की।

Tags:    

Similar News