पत्नी के झगड़े से क्रुद्ध होकर पिता ने की डेढ़ साल की बच्ची की हत्या
गिरफ्तारी से बचने के लिए बनाई थी बच्ची के अपहरण की कहानी> हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने ली थी डॉग स्कॉड की मदद;
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, जालना: अपहरण नहीं हुआ था डेढ़ साल की बच्ची का पिता ने ही बच्ची की खेत में फेंक कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है पूछताछ कर रही है। जिले के निधौणा के खेत के पास बनी झुग्गी के साडी के पालने से डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण की शिकायत आज सुबह चंदन जीरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। पुलिस भी बच्ची के अपहरण की घटना को लेकर गंभीर हो गई उपविभागीय अधिकारी के साथ पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया। बच्ची के अपहरण की कहानी पुलिस को कुछ जम नहीं रही थी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्कॉड की भी मदद ली लेकिन वो बी जांच में कारगर साबित नहीं हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और बच्ची के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो
हालांकि यह अपहरण नहीं था बल्कि पिता ने फेंक कर अपहरण का नाम देकर डेढ़ साल की बच्ची को खेत में फेंक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को जांच से गुमराह करने के लिए यह साजिश रची थी। लड़की के पिता ने कबूल किया है कि उसने पत्नी से झगड़े के बाद झूले में सो रही बच्ची की हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया। पत्नी के साथ रोजाना झगडे के कारण उसने कहा कि इसके चलते बच्ची की हत्या कर दी गई। पुलिस ने निर्दयी पिता को हिरासत में ले लिया है और रात में चंदन जीरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
जिले के निधौणा गांव के बाहरी इलाके में झूले में सो रही डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। अपहृत डेढ़ साल की बच्ची का नाम श्रावणी डकले है। घटना की सूचना पर विभागीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस आगे की जांच कर रही थी। सिल्लोड तालुका के गव्हाणी गांव का डकले परिवार खेती के काम के लिए निधौणा गांव आया है। डेढ़ साल की बच्ची झूले में सो रही थी। उसी समय उसकी मां खेती का काम कर रही थी जब यह घटना हुई। पुलिस जांच कर रही है कि यह अपहरण था या दुर्घटना थी। पुलिस ने इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया था लेकिन कुत्ता भी नहीं खोज पाए थे।
पुलिस को घटना के बाद आसपास के लोगों पर ही शक जा रहा था पुलिस को लापता लडकी की मां ने शिकायत की थी कि उसकी बच्ची का अपहरण हो गया है। रघुनाथ नाचण,पुलिस निरीक्षक, चंदनझिरा पुलिस स्टेशन ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले को महज 6 घंटों के भीतर सुलझाने में सफलता पाई। पुलिस ने बच्चा चोरी के मामले में किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है कई तरह के मैसेज कृपया अफवाह जनक मैसेज से दूर रहते हुए किसी को इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर भेजने की अपील की है।