गर्मी का प्रकोप बढ़ने से बाजार में नींबू के भाव में तेजी आ गई है

40 से 50 रूपए बिकने वाला नींबू अब 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है।

Update: 2023-02-15 13:38 GMT

स्पेशल डेस्क मुंबई/ मैक्स महाराष्ट्र- जनवरी खत्म हो गया है और फरवरी का महीना चालू है। फरवरी माह से महाराष्ट्र के हर जिले के साथ ही मुंबई में भी पारा चढ़ने लगा है। शहरवासियों को दिन में तेज गर्मी और सुबह ठंड के मौसम का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू का शरबत पसंद कर रहे हैं। 40 से 50 रूपए बिकने वाला नींबू अब 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है।

गर्मियों में नींबू की भारी डिमांड रहती है। हालांकि अभी फरवरी चल रही है। गर्मी का पारा धीरे-धीरे गर्म होने लगा है। अभी बाजार में नींबू 100 रुपये किलो और नीलामी में 80 से 90 रुपये किलो बिक रहे हैं, तो वहीं फुटकर विक्रेता इन्हें 100 रुपये से बेच रहे हैं। चूंकि इस साल नींबू की आवक कम है। इसलिए नींबू के दाम अभी से बढ़ गए हैं। दुकानदारों और नींबू विक्रेताओं ने कहा कि नींबू की आवक कम होने से आने वाले दिनों में कीमतों में काफी तेजी आएगी।

Tags:    

Similar News