​नेहरू-गांधी परिवार ने अपनी दौलत और घर देश को दिया, लेकिन बीजेपी सरकार अब उन्हें बेघर करने की साजिश रच रही है : नाना पटोले

​राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने से क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी? लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा की कट्टर धार्मिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकना होगा। आजाद मैदान में कांग्रेस के एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्गों का जोरदार विरोध प्रदर्शन।;

Update: 2023-04-01 15:04 GMT

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- देश और प्रदेश में तानाशाही तरीके से शासन चल रहा है। विपक्षी दलों को सभा करने की अनुमति देने से पहले कई दमनकारी शर्तें लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा केवल जातियों और धर्मों को बांट कर राजनीतिक विभाजन पैदा कर रही है। मनुवादी व्यवस्था से सरकार चलाने वाली बीजेपी ने किसानों,  गरीब आदमी, छोटे दुकानदारों और मजदूरों को तबाह करने का काम किया है । ये वो लोग हैं जो देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करना उसी साजिश का हिस्सा है । राज्य व केंद्र की बीजेपी सरकार पर यह जोरदार हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा की धार्मिक कट्टर व्यवस्था को उखाड़ फेकना  होगा।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक तबके के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की अगुवाई में शनिवार को मोदी सरकार की तानशाही नीतियों के खिलाफ आजाद मैदान में प्रदर्शन किया । इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी आशीष दुआ, सोनल पटेल, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और विधायक वजाहत मिर्जा, एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ हत्तीअंबीरे,, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली, खानाबदोश विभाग की अध्यक्ष पल्लवी रेनके, प्रदेश महासचिव प्रो. प्रकाश सोनवणे, जोजो थॉमस, नंदकुमार कुंभार समेत कई पदाधिकारी  और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी विभाग के महासचिव धनराज राठौड़ ने किया।



 इस मौके पर नाना पटोले ने कहा कि मोदी और अदानी के बीच क्या संबंध है? अदानी समूह में शेल कंपनियों के माध्यम से  20 हजार करोड़ रुपये कहां से आए? केवल अदानी को घरेलू और विदेशी कॉन्ट्रैक्ट  देने का क्या कारण है? क्योंकि ये तीखे सवाल राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे है, यही वजह है कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ कार्रवाई की है। नीरव मोदी, ललित मोदी, गौतम अदानी ने  लोगों की गाढ़ी कमाई चुराई है । अगर इन सभी को चोर कहा जाए तो यह राष्ट्रीय अपराध कहां से हो जाता है? नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भंडाफोड़ न हो , इसके लिए राहुल गांधी को एक फर्जी मामले में दोषी ठहराने के बाद उनकी सांसदी को रद्द कर दिया गया । अब हमारे नेता को सरकारी आवास खाली करने को कहा गया। गांधी परिवार ने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है । अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति और अपना घर दान कर दिया है । लेकिन अब मोदी सरकार ने राहुल गांधी को  सरकारी आवास खाली करने का आदेश देकर उन्हें बेघर करने का पाप किया है ।




 



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने देश से अत्याचारी ब्रिटिश शासकों को  खदेड़ दिया  था। वर्तमान में देश में ब्रिटिश सरकार जैसा अत्याचारी शासन चल रहा है।उनके हाथों से देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है। राहुल गांधी ने  मोदी-अदानी के भ्रष्ट गठजोड़ को का पर्दाफाश करते हुए सरकार से जनता के पैसों का हिसाब मांग कर रही है । लेकिन  भाजपा सरकार ने इन सवालों का जवाब देने की जगह राजनीतिक मकसद से उनके खिलाफ कार्रवाई की है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में विभिन्न प्रकार के 39 प्रकोष्ठ हैं ।  इस प्रकोष्ठ के माध्यम से हम  तानाशाही,  गरीब, दलित  और आदिवासी विरोधी बीजेपी सरकार को उनकी जगह पर लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा की कट्टर धार्मिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकना होगा।

Tags:    

Similar News