गैस मूल्य वृद्धि पर महाविकास अघाड़ी के विधायक आक्रामक विधान भवन की सीढ़ियों पर आ रहे जोरदार नारे...
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- होली रे होली, सरकार ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को थप्पड़ मारा... चुनाव की कवायद खत्म, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी भड़की... रद्द रद्द करें... गैस की कीमतों में बढ़ोतरी... सरकार आई, आम लोगों का बजट धराशायी.. सरकार सरकार ने आकर गैस की कीमतों में वृद्धि को बाधित किया ...पुणे में डिब्बे काम नहीं कर रहे, उदास हैं... ये सरकार क्या करें, गरीबों के घर में खाना नहीं है... धिक्कार है किसानों की बत्ती काट देने वाली सरकार पर... रोशनी दो (बली राजा) किसानों को नहीं तो किसान लड़ेंगे.. महाराष्ट्र को रोशनी दो वरना किसान नकेल कसेंगे... महाविकास अघाड़ी के विधायक इस तरह की अपमानजनक घोषणाओं से सदमे की स्थिति में विधान भवन परिसर से निकल गए।
सत्र के चौथे दिन विपक्षी नेता अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी के विधायक विधान भवन की सीढ़ियों पर आए और शिंदे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले ने बैनर लगाकर विरोध जताया।