पेड़ से टपकता रहा खून, वाघ नीचे से चाटता रहा

Update: 2020-09-06 09:01 GMT

मुंबई। यवतमाल पांढरकवडा तालुका के वासरी में सुभाष कायतवर नामक किसान खेत पर जा रहा था, उसी समय वाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। किसी तरह से उसकी जान बच गई। सुभाष कायतवर को वाघ ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए किसान पेड़ पर चढ़ गया।

इसके बावजूद वाघ ने पेड़ पर भी चढ़ने की कोशिश की, पर असफल रहा। वाघ ने किसान को पूरी तरह से लहूलुहान कर दिया। किसान का खून पेड़ से टपक रहा था और वाघ नीचे से खून चाटता रहा। लगभग आधा घंटे तक पेड़ के नीचे वाघ बैठा रहा। किसान ने मोबाइल से किसी तरह से गांव वालों को फोन किया। इस वाघ की पिछले कई दिनों से गांव में दहशत थी। किसी तरह वाघ वहां से भागा और गांव वालों ने किसान की जान बचाई। पिछले 6 महीने से दसों से ज्यादा जानवरों को शिकार कर चुका है। कुछ दिनों पहले वनविभाग के अधिकारी व गावकरी की बैठक भी हुई थी।

Similar News