चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनाव जारी, लेकिन हर चुनौती के लिए हैं तैयाह- वायु सेना
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव जारी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एयर चीफ मार्शल ने कहा, "तनाव अभी भी जारी है। पूर्वी लद्दाख में कुछ जगहों पर सैन्य टुकड़ियां पीछे हटीं हैं। लेकिन अभी तक पूरी तरह सैन्य टुकड़ियों का पीछे हटना बाकी है।"
"मैं इस बारे में विस्तार से नहीं बताना चाहूंगा। लेकिन इतना कहना काफ़ी है कि हम इस क्षेत्र में तैनात हैं। और इस क्षेत्र में पैदा होने वाली किसी भी चुनौती सामना करने के लिए हम तैयार हैं।"
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस क्षेत्र में सैन्य टुकड़ियों की तैनाती का स्तर पिछले साल अप्रैल 2020 जैसा ही है।
तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर उन्होंने कहा, "कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारी मामले की तफ़्तीश कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में हर पहलू को देखा जा रहा है। तकनीकी ख़राबी या जिस भी कारण से दुर्घटना हुई ये जांच की प्रक्रिया के बाद सामने आयेगा।"
The stand-off with China does continue, disengagement has taken place in certain areas in Ladakh but complete disengagement has not taken place. The Air Force will continue to maintain deployment. We are prepared to take on any challenge that we may face in that area: IAF Chief pic.twitter.com/VPFulbjrsp
— ANI (@ANI) December 18, 2021