स्वरा भास्कर ने तालिबान को लेकर किया टवीट, हो रही है गिरफ्तार करने की मांग !
मुंबई : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है, और सभी ने चिंता जाहिर की है, ऐसे में आम से लेकर खास तक सभी अपना रिएक्शन दे रहे है, इसी बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर का एक टवीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस टवीट को पढ़कर कुछ लोग को पसंद नहीं आया और वे स्वरा की गिरफ्तारी की मांग जोर शोर से कर रहे है, बता दे कि तब से ट्विटर पर हैश टैग #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर टवीट करते हुए लिखा " हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो सकते हैं .. और हम तालिबान आतंक से शांत नहीं हो सकते; और फिर हिंदुत्व आतंक के बारे में सभी नाराज़ हो सकते है, हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। "
इस टवीट को लेकर उत्तर प्रदेश में एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने स्वरा भास्कर के खिलाफ ऑनलाइन पर ई - शिकायत दर्ज कराई है और अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी, ट्रोलर अब स्वरा भास्कर की इस टवीट पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे। इसके अलावा दिल्ली में एडवोकेट अशोक चैतन्य ने दिल्ली के द्वारका पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई और इसकी जानकारी खुद अपने टवीटर हैंडल पर दी, स्वरा भास्कर के इस टवीट पर देश के अलग अलग राज्यों में शिकयत दर्ज करने की मांग हो रही है।