Sushant case: SC के फैसले के बाद हलचल, किससे मिलने पहुंचे मुंबई कमिश्नर
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस मामले पर पूरे देश के निगाहें थीं जिसे अब काफी पसंद किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे.
इससे पहले परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी. प्रमुख सचिव अमिताभ गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से की मुलाकात. देशमुख दोपहर से लगातार सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की थी. अब सुशांत के परिवार की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
परिवार ने मीडिया के सामने आकर तो कुछ नहीं बोला है, लेकिन एक लिखित बयान जारी किया गया है.सुशांत के परिवार ने बिहार के सीएम से लेकर मीडिया तक, हर उस शख्स का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने सुशांत मामले में न्याय के लिए अपनी आवाज बुलंद की. परिवार ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की है कि अब देश की सबसे विश्वसनीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच करेगी।