मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगेल आने के बाद गिरफ्तार हुई रिया और इनके भाई शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही है. मंगलवार को रिया और शोविक समेत छह आरोपियों की बॉम्बे हाइकोर्ट में पेशी हुई.
कोर्ट ने सभी आरोपियों की 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाइकोर्ट में जमानत की याचिका फाइल की है, जिसपर सुनवाई 23 सिंतबर को होगी. इस बात की जानकारी रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने दी.सतीश मनेशिंदे ने एक बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में NDPS केस में बेल के लिए अर्जी दाखिल की है. इस पर सुनवाई 23 सितंबर 2020 को न्यायमूर्ति सारंग वी कोतवाल के समक्ष होगी.
उन्होंने आगे कहा कि 23 सितंबर को सुनवाई के बाद जमानत आवेदनों का ब्योरा साझा किया जाएगा. बता दें कि ड्रग्स एंगल से सुशांत मामले की जांच कर रही एनसीबी ने रिया और शौविक को रिमांड पर लेने की कोर्ट में कोई अपील नहीं की.