सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे अखिलेश यादव
महंगाई, बेरोजगारी,बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों पर सपा के 'पैदल मार्च' के मार्ग में बाधा बनकर भाजपा सरकार साबित कर रही है कि वह जन आक्रोश से डरकर कितना असुरक्षित महसूस कर रही है। सत्ता जितनी कमजोर होती है, दमन उतना ही अधिक बढ़ता है।;
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: सपा दफ्तर के पास धरने पर बैठे अखिलेश,विधायकों के साथ धरने पर बैठे अखिलेश यादव,पैदल मार्च करते समय पुलिस ने रोका,सपा दफ्तर के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। विधानसभा पैदल मार्च करते जा रहे थे अखिलेश,महंगाई,बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का पैदल मार्च,कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा का पैदल मार्च,जमीन पर बैठकर धरना दे रहे हैं अखिलेश यादव। राजभवन से पहले रोका गया अखिलेश का काफिला बैरिकेडिंग लगाकर अखिलेश के विधायकों को रोका गया, अखिलेश यादव के साथ सभी विधायक पैदल मार्च में शामिल थे। हाथों में तख्ती लेकर जता रहे थे विरोध,पार्टी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर रोका गया काफिला,पुलिस के अधिकारी मान मनोवल में जुटे।
कोई कह रहा है "उप्र में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है"…जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं?सच ये है कि भाजपा ने 'अभाव' के साथ-साथ हर चीज़ के 'भाव' बढ़ा दिए हैं और वो ख़ुद संविधान विरोधी काम करके 'अराजकता' की प्रतीक बन गयी है। जनता के लिए भाजपा भार बन गयी है। कोई कह रहा है "उप्र में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है"…जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि भाजपा ने 'अभाव' के साथ-साथ हर चीज़ के 'भाव' बढ़ा दिए हैं और वो ख़ुद संविधान विरोधी काम करके 'अराजकता' की प्रतीक बन गयी है। जनता के लिए भाजपा भार बन गयी है।
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
➡उत्तर प्रदेश की सड़कें जर्जर हैं
➡सूखे से प्रभावित किसानों को राहत नहीं मिली
➡बीमारी से गायों की मौत हो रही है
➡लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही
➡उत्तर प्रदेश की सड़कें जर्जर हैं
➡सूखे से प्रभावित किसानों को राहत नहीं मिली
➡बीमारी से गायों की मौत हो रही है
➡लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही
➡हर मुद्दे पर सरकार फेल हो चुकी है
➡गरीबों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही