अविश्वास प्रस्ताव पर BJP सरकार पर जमकर बरसी सपा सांसद डिंपल यादव
SP MP Dimple Yadav lashed out at the BJP government on the no-confidence motion;
#noconfidencemotion
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि अगर सरकार चाहती तो सिर्फ २ दिन के अंदर इस हिंसा को कंट्रोल कर सकती थी । मणिपुर की संवदेनशील घटना में सरकार का रवैया बहुत ही संवेदन हीन रहा है। बीजेपी नफरत की और वोट की राजनीति करती हैं। बीजेपी अहंकार में डूबी हुई सरकार है । CM का ये विशेष धर्म था इस हिंसा को रोकने का, क्योंकि वह CM की कुर्सी पर बैठे है । इतना ही नहीं सदन में चर्चा करते हुए कहा विपक्ष के लोग कह रहे थे की राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ की चर्चा करनी चाहिए जहा पर महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं, तो ऐसे में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की भी चर्चा की जानी चाहिए। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सरकार का जमकर घेराव किया। मणिपुर की इस संवदेनशील घटना के लिए उन्होंने पूरी तरह BJP को जिम्मेदार ठहराया और कहा यह सरकार मद में डूबी हुई सरकार है।