बिहार की जनता से सोनू सूद ने कहा वोट के लिए 'बटन उंगली से नहीं दिमाग से दबाना

Update: 2020-10-28 10:14 GMT

मुंबई : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है.देश बाहर के सभी बड़े नेता जनता से वोट के लिए अपील कर रहे है देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वोट करने की अपील की है.प्रधानमंत्री की वोट को लेकर की गई अपील के बाद अपील का एक ट्वीट बिहार के घर घर मे वायरल हो रहा है और वो ट्वीट किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवूड के सुपरस्टार और लॉकडाउन मे लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद का है सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election) पर जनता से अपील करते हुए लिखा, "जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा.

जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे. उस दिन देश की जीत होगी. वोट के लिए बटन उंगली से नहीं, दिमाग से लगाना." सोनू के इस ट्वीट पर जमकर कमेन्ट आ रहे है



 


बिहार मे आज 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव , रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान समेत नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

Tags:    

Similar News