बिहार में भाजपा को झटका, कांग्रेस को हुआ फायदा

Update: 2024-04-02 10:12 GMT

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनितीक पारा चढा हुआ है, नेताओ का दल बदलने का सिलशीला शूरू हो गया है। एक ओर जहां दुसरी पार्टीयों से आए हुए लोग भाजपा में शामिल में शामिल हो रहें है, वहीं बिहार में भाजपा के सिटींग सांसदो का टिकट कटने से पार्टी को छोड रहे है। दरअसल, शिवहर सीट जदयू को जाने से मौजूदा भाजपा सांसद रमा देवी का टिकट कट गया। इनके अलावा तीन और सीटों- बक्सर, सासाराम और मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसदों का भी टिकट कट गया।इससे पहले मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

भाजपा से टिकट ना मिलने पर कांग्रेस को बैठे बिठाए सांसद प्रत्यासी मील गया। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के नाम की घोषणा औपचारिकता ही बची है। भाजपा के बेटिकट सांसदों में एक और सीट सासाराम कांग्रेस के पास है। सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान बेटिकट हुए हैं और उनकी कांग्रेस से बात चल रही है।अभी तक उन्होंने इसपर औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन क्षेत्र में चल रही चर्चा साफ कर रही है कि वह अपनी सीट पर कांग्रेस के साथ जा सकते है।

Tags:    

Similar News