शिवसेना विधायक ने की माँग, राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में उद्धव ठाकरे को बुलाए
मुंबई : केंद्र सरकार ने कल ही स्पष्ट कर दिया कि श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन समारोह 5 अगस्त को होगा।और मंदिर समिति ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया है जिसमे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अभी तक तो निमंत्रित नहीं किया गया है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया है और कहा गया है की उद्धव ठाकरे ने श्रीराम मंदिर के निर्माण में महान योगदान दिया है इसलिए उन्हें निमंत्रित किया जाए। लेकिन अफसोस इस बात का है कि आज शिवसेना को खुद सामने से कहना पड़ रहा है की उन्हे निमंत्रित किया जाए इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों मे अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन ये भी बात सच है की राम मंदिर के लिए स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने जो कदम उठाया था वो ना तो अयोध्यावासी भूल सकते है और ना ही देश की जनता भूला सकती है।