कंगना रनौत को ठाणे के मेंटल अस्पताल भेजेगी शिवसेना!

Update: 2020-09-04 09:59 GMT

मुंबई। मुंबई हम सबकी देवी है इसलिए मुंबई का नाम मुंबादेवी के नाम से जाना जाता है और kangana जैसी महिला जो फिल्मों में काम करती है।

अगर मुंबई के बारे अनाप-शनाप बोलेगी, तो उसको शिवसेना की महिला आघाड़ी जरूर सबक सिखाएगी। उक्त बातें मैक्स महाराष्ट्र हिंदी से बातचीत करते हुए ठाणे के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहीं।
प्रताप सरनाईक ने कहा कि उसने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे कर दी। लगता है कंगना का दिमाग खराब हो गया है। उसे ठाणे के मेंटल अस्पताल में भेजने की जरूरत है। अगर कोई महिला मुंबई के बारे अपशब्द कहेगी तो शिवसेना की महिला आघाड़ी उसे अच्छी तरह से सबक सिखा देगी।

गौरतलब है कि कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। कंगना ने सीधे संजय राऊत को चेतावनी देते हुए चैलेंज किया है और कहा है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूँ किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लो। संजय राऊत ने भी कहा है कि मैं शिवसैनिक हूँ धमकी नहीं देता हूँ एक्शन करता हूँ। हालांकि इस पर कंगना को कई अभिनेत्रियों ने इस बयान पर उन्हें कोसा है।

https://youtu.be/b6AC3roM4B0

कंगना का संजय राउत को चैलेंज किसी के बाप में हिम्मत है,तो रोक लो आ रही हूं मुंबई! यह भी पढ़ें...

Similar News