शिवसैनिक ने लगाया संजय राउत के घर के बाहर एकनाथ शिंदे को नसीहत देने वाला पोस्टर
"तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है" पोस्टर से एकनाथ शिंदे को संजय राउत की चेतावनी;
मुंबई: महाराष्ट्र जारी सियासत के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर शिवसेना का पोस्टर में संजय राउत के कडे प्रतिकार वाली तस्वीर लेकिन पोस्टर ने एकनाथ शिंदे नदारत है। जिसमें लिखा गया है कि संजय राऊत के घर के बाहर लगे बैनर पर लिखा है "तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है"। जय महाराष्ट्र!!! यह बैनर शिवसेना पार्षद और प्रभाग समिति की अध्यक्ष दीपमाला बढ़े ने लगाया है।
शिवसेना शांत है कल पनवेल में एकनाथ शिंदे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतरे शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर स्केच पेन से कट मारा और ठाणे आज यह एकनाथ शिंदे को साफ शब्दों में शालीनता पूर्वक चुनौती है। शिंदे के इस सियासी खेल से शिवसेना खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोचनें को तैयार है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।