स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- बुलढाणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण समृद्धि राजमार्ग पर निजी वाहनों की गति सीमा का मुद्दा उठाया जा रहा है और राज्य सरकार से इस पर गंभीरता से ध्यान देने और तत्काल उपाय करने की मांग एक सप्ताह पहले व्यक्त की गई थी. संबंधित विभाग से दुर्घटनाओं के आंकड़े पूछकर चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उपाय किए जाने चाहिए। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर सरकार को याद दिलाया कि ऐसा हुआ था।
आज पुणे येथील एका कार्यक्रमानंतर समृद्धी महामार्गावर झालेल्या भीषण अपघाताबाबत पत्रकारांशी संवाद साधला.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 1, 2023
समृद्धी महामार्गावर अनेक अपघात झाले ही गोष्ट खरी आहे परंतु दुर्दैवाने या महामार्गावर सातत्याने कुठे ना कुठे अपघात होत आहेत. हे गेले काही महिने बघायला मिळते आहे. मध्यंतरी या… pic.twitter.com/03szo9iKrm
बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा पिंपलखुटा इलाके में समृद्धि हाईवे पर एक लग्जरी बस पलटने की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में 25 यात्रियों की मौत हो गई. शरद पवार ने मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।