50 घरों में सेंधमारी कर पुलिस की नींद हराम करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 15.50 लाख सामान बरामद
सांगली में सन्नाटा देखकर इलाके में देते थे वारदात को अंजाम, फैलाते थे सनसनी अब है पुलिस की गिरफ्त में यह अलीबाबा के 4 चोर;
सांगली: जिले में 50 से ज्यादा सेंधमारी घरफोडी के अपराधों को अंजाम देकर सांगली पुलिस की नींद हराम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके सांगली पुलिस ने बडी सफलता अर्जित की है। सांगली (एलसीबी)स्थानीय अपराध शाखा ने यह कार्रवाई की आरोपियों के पास से 12,50,000 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, और 1,50,000/-डेढ़ किलो वजन के चांदी के आभूषण, नकदी 95,000 रुपये है, अपराध में चोरी हुई की हुई 50,000 रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गोदाम ने एक प6कार परिषद का आयोजन करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांगली एलसीबी के अधिकारियों ने इस सेंधमारी की घटना को कई दिनों में ध्यान में रखकर जांच शुरू की थी। जिले भर के सीसीटीवी इत्यादि खंगालने के के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मोबाइल भैरू पवार 19,,इकबाल भैरु पवार 40, प्रविण राज्या शिंदे 31, और घायल संरपची काले 46 को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की गई तो इन्होंने चोरी की 50 वारदातों को कबूल किया इन आरोपियों से ज्यादातर मामले सॉल्व हो गए है लोगों के चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद कई दिनों तक उस इलाके में फिर से वारदात को अंजाम नहीं देते थे वारदात दिन में दो से तीन जगहों पर अंजाम देकर आरोपी सनसनी फैलाने का काम कर रहे थे। लोगों को अपराध के प्रति सजग रहना चाहिए लोग ही इस मामले सजग नहीं थे जहां पर सन्नाटा दिखता वारदात को अंजाम देने के बाद फैला देते थे चोरी घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी।