मुंबई। पालघर मामले में जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार लताड़ लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप क्या कर रहे हैं? पुलिस के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई महीने हो गए हैं, आपने पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की? मामले की सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ जांच रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को चार्जशीट को रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया. इस मामले में केंद्र सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह देखना चाहिए कि इस मामले में जांच कैसे की गई है. सीबीआई जांच तभी की जाए जब कोर्ट राज्य सरकार की जांच से संतुष्ट न हो.
महाराष्ट्र के पालघर में 16-17 अप्रैल की रात को गुजरात जा रहे दो साधुओं की चालक समेत भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिसकर्मियों के सामने घटी इस घटना में लापरवाही सामने आने पर कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हुई थी.
इस मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 27 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी।