संजय राउत अपनी औकात में रहो, चिलम और गजेडी की तरह बात करने वाले बडबडी- आशीष शेलार
उद्धव ठाकरे को हमेशा मुंह की खाने की आदत पड़ चुकी है अपने राजनीतिक बयानों से, संजय राउत अभी चड्डी पहनना सीखे हो नाडा कब उतरेगा पता भी नहीं चलेगा आशीष शेलार का तंज;
स्पेशल डेस्क मुंबई/ मैक्स महाराष्ट्र- मुंबई- जो लोग मैदान में नहीं रास्ते और नुक्कड पर खेल खेलते है उनको मुखौटे की जरूरत पडती है। भाजपा मुंबई अध्यक्ष और और विधायक आशीष शेलार ने जमकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर जमकर हमला किया। जिस तरह से उनके बयान बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रति आ रहे है।
आशीष शेलार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पहले पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विचारों का त्याग किया। पार्टी से अपने वफादारों को दूर किया, पार्टी में दुराचार किया यह आज उसी का नतीजा है कि सभी उनसे दूर हो रहा है। आशीष शेलार ने कहा कि जो अपने परिवार को साथ में लेकर नहीं चल सका जो अपने सगे भाई को प्रॉपर्टी से बेदखल करने के लिए न्यायालय जा सकता है। लोगों ने देखा कि पार्टी में क्या हो रहा है उनके पार्टी के हाईकमान क्या कर रहे है लोग उनसे दूर होते गए दूरी बनाते गए क्योंकि उन्होंने अपने आपको ठाकरे परिवार और विचारधारा से दूर रखा था। शेलार ने कहा कि हमेशा उद्धव ठाकरे को मुंह की खानी पड़ी है और खाते रहे है उनको आदत पड़ चुकी है। 2014 के चुनाव में, 2017 के मुंबई के महानगरपालिका चुनाव में, उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव में, और गोवा विधानसभा चुनाव में अपने बयानों को लेकर उद्धव ठाकरे को मुंह की खानी पडी है और आगे भी अपने बयानों से मुंह की खाएगें।
संजय राउत के बयान को लेकर आशीष शेलार ने जमकर हल्ला बोल करते हुए कहा कि यह फस्ट्रेशन और डिप्रेशन है। जब इंसान फस्ट्रेशन और डिप्रेशन में आता है तो तो वो अनाप शनाप बयान देता है। शेलार ने कहा कि लोकमान्य तिलक ने लिखा था कि गांजा और चिलम पीकर बोलने वाले और बडबड करने वाले में कोई फर्क नहीं होता है। यह दिख रहा है संजय राउत के बयान से वो किस तरह से बडबड कर रहे है। अमित शाह के बयान पर पर कोई ताजुब्ब नहीं देने वाले संजय राउत के बयान के बयान पर आशीष शेलार ने संजय राउत को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि संजय राउत अपनी औकात में रहे, अभी चड्डी पहनना सीखा है बात अमित शाह की कर रहे हो, तुम्हारा नाडा कब उतरेगा पता भी नहीं चलेगा। संजय राउत अपनी औकात से ज्यादा बात कर रहे हो। आशीष शेलार ने कहा कि तुमने तो कही से चुनाव लड़े ही नहीं किसी के कृपा पात्र बनकर जी रहे हो। किसी के फेंके हुए टुकड़ों पर जी रहे हो तुम्हारा परिवार चल रहा है। आशीष शेलार से स्पष्ट शब्दों में संजय राउत को कहा कि किसी पर कहने या बयान देने से पहले सोचा करें किस पर बयान दे रहे है।