महाराष्ट्र कांग्रेस के बडे नेता संजय निरूपम के खिलाप कांग्रेस ने एक्शन लिया है। निरूपम को लेकर राज्य के कुछ कांग्रेस नेताओ ने शिकायत की थी, जिसको लेकर काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मनजुरी कर ली है, और पटोले ने कहां कि निरूपम को बाहर निकालने का प्रस्ताव पारित कर लिया गया है।
पार्टी से निष्कासित होने पर संजय निरूपम का बयान आ गया है, वहीं इससे पहले उन्हें कांग्रेस के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. इस पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि "कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे. बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है, कल मैं खुद फ़ैसला ले लूँगा।
कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) April 3, 2024
बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे।
वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है।
मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है।
कल मैं खुद फ़ैसला ले लूँगा।