संजय निरुपम बोले- शिवसेना देगी कांग्रेस को धोखा

Update: 2020-09-27 11:25 GMT

मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. देवेंद्र फडवीस का इस तरह संजय राउत से मिलना अब कांग्रेस को भी खटकने लगा है.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये मुलाकात शिवसेना का राजनीतिक व्यभिचार है. निरुपम ने कहा, 'केंद्र के किसान बिल का संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया, जबकि शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री ने बिल का समर्थन किया. शिवसेना की भूमिका हमेशा से ही भ्रमित करने वाली होती है.

मेरा कहना है कि कांग्रेस ने अपने विचार, धर्म, व्यवहार सबकुछ छोड़कर सत्ता में भागीदार बनने के लिए जिसके साथ भागीदारी की है, वो शिवसेना कभी भी धोखा दे सकती है.'इससे पहले देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों पर संजय राउत ने कहा है कि वे हमारे दुश्मन नहीं हैं. हम लोगों ने सरकार में साथ काम किया है।

Similar News