कर वसूली में ब्रिटिश शासन की सत्ता गई,. भाजपा सरकार द्वारा लगाया गया जीएसटी इतिहास दोहराएगा - जयंत पाटील

Update: 2022-07-17 05:50 GMT

मुंबई: राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कड़ा प्रहार किया कि भारत में ब्रिटिश शासन का अंत अंग्रेजों द्वारा नमक पर कर लगाने के बाद शुरू हुआ, अब भाजपा सरकार खाद्यान्न पर जीएसटी लगती है और ऐसा लगता है कि वह इतिहास दोहराया जाएगा।लपेट्रोल, डीजल, गैस, मिट्टी के तेल, स्टील, सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. जयंत पाटिल ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है कि क्या इसी वजह से केंद्र की भाजपा सरकार ने विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के बाद खाद्यान्न पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है।

जयंत पाटील ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया कि सरकार खाद्यान्न पर जीएसटी लगाकर नागरिकों के पेट पर लात मारने की कोशिश कर रही है। जिसने पहले ही खाद्य, कपड़े, कोयला, आवश्यक दवाओं आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाकर नागरिकों की कमर तोड़ दी है। लोगों को कोरोना काल से अब तक दिक्कतों का ही सामना झेलना पड रहा है सरकार ने क्या कम किया। लोग कैसे कैसे अपना जीवनयापन कर रहे है सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है एक और कुछ की कमी तो 5 जगहों पर चौगुनी बढत ??

Similar News