चेन स्नैचिंग, डकैती व चोरी के पांच मामले सुलझे, पुलिस की रिपोर्ट दर्ज

Update: 2022-06-20 15:32 GMT

ठाणे: आनंद नगर कलवा पूर्व निवासी सिद्धेश पंढरीनाथ धुरी कलवा से खारेगांव घर की तरफ जा रहे थे तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका, मारपीट की और उनका मोबाइल फोन व 6500 रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना से भयभीत सिद्धेश धुरी ने कलवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी 394 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

मामला गंभीर होने के कारण गंभीर अपराध को संज्ञान में लेते हुए पूर्व में दर्ज चेन स्नेचिंग के मामलों के संबंध में पुलिस उपायुक्त अविनाश आंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट आंधले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर आव्हाड,  पुलिस निरीक्षक सुदेश अजगावकर के मार्गदर्शन में बनी टीम के उपनिरीक्षक मंगेश महाजन व स्टाफ को मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मंगेश महाजन व स्टाफ ने इसी तरह खरेगांव में नए पुल पर गश्त के दौरान तीन लोगों को को संदिग्ध रूप से घूमते देखा।

संदिग्धों को जब पुलिस टीम ने रुकने को कहा तो वो भागने लगे, पुलिस टीम ने भी उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। एक के पास लोहे की तलवार पुलिस को तलाशी के दौरान मिली। उन्होंने कहा कि यह सब यहीं होगा। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने कई अपराध को कबूल किया है। पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा, एक पल्सर मोटरसाइकिल दो सोने की चैन और एक मंगलसूत्र बरामद किया है।  

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गणपत पलानी स्वामी गुल्लर  21, अमन शिवपूजन जायसवाल 19 , हरिंदर परमहंस यादव  19 है। इनके पास से 3 लाख 30 हजार की कुल चोरी और लूट की संपत्ति को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि पूछताछ में कई और मामले सामने आए है जो पुलिस फाइल में बंद पडे है। उपनिरीक्षक मंगेश महाजन मामले की जांच कर रहे है। 

Tags:    

Similar News