मुंबई :रिया चक्रवर्ती ड्रग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उनको भायखला जेल की महिला विंग में रखा गया है। उनकी लीगल टीम उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश में लगी थी लेकिन रिया के वकील को सेशन कोर्ट से झटका लगा है उनकी बेल की अर्जी पर गुरुवार को जिरह पूरी हो गई थी और आज शुक्रवार को इस पर फैसला आना था । रिया 2 दिन जेल में बिता चुकी हैं।
रिया के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार की जमानत पर भी फैसला था लेकिन सभी छह को लेकर सेशन कोर्ट ने जमानत का फैसला खारिज कर दिया है। फिलहाल रिया चक्रवर्ती को अब 22 सितंबर तक जेल मे रहना होगा।