राज ठाकरे के MNS पार्टी की सीमा हैदर को चेतावनी
सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडियामें सबसे ज्यादा कव्हरेज पानेवाले पाकिस्तान निवासी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव्ह स्टोरी को लेकर फिल्म बन रही है | जिसको लेकर अब बवाल खडा होता दिखाई दे रहा है |;
सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडियामें सबसे ज्यादा कव्हरेज पानेवाले पाकिस्तान निवासी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव्ह स्टोरी को लेकर फिल्म बन रही है | जिसको लेकर अब बवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा है |
फिल्म निर्माता अमित जानी ‘कराची टू नोएडा’ नामक फिल्म का निर्माण कर रहे है | यह फिल्म पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और नोएडा निवासी सचिन मीणा की लव्ह स्टोरी पर आधारित है | सीमा हैदर पर पाकिस्तान एंजेसियो की जासूस होने का भी आरोप लगाया गया है | पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है | जो विषय चर्चा में रहता है, उसपर फिल्म बनाने का बॉलीवूड फंडा है | उसीको इस फिल्म के निर्माता अमित जानी भी आजमा रहे है | वो कहते है , "हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पब्जी खेलने के बाद ये प्रेम कहानी कैसे शुरु हुई |" जिसमें सीमा "कराची टू नोएडा" के लिए सीमा ऑडिशन देते हुए नजर आ रही थी ।
इसी को लेकर राज ठाकरे की पार्टी MNS (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) से मिली धमकी । १२ अगस्त को मनसे के नेता अमय खोपकर ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए चेतावनी दी की , " इस तरह के नाटक को बंद किया जाना चाहिए नही, तो मनसे की कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें | हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए । हमारी इंडस्ट्री में कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए सीमा हैदर को अभिनेत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"